ज्योतिष शास्त्र- हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधे और फूलों का खास महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि इनमें दैविक शक्ति पाई जाती है. जो व्यक्ति इन पेड़-पौधों को स्पर्श करता है, उसके जीवन की कई प्रकार की मुसीबतें टल जाती है. हिंदू धर्म में इस पौधे का बहुत ही खास महत्व होता है. अब इन्हीं में से एक हरसिंगार का पौधा भी है, जो अन्य जगहों पर पारिजात के नाम से जाना जाता है. आपने ये फुल कई जगहों पर देखा होगा. वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस भी घर में हरसिंगार का पौधा लगा हुआ होता है, उस घर में मां लक्ष्मी साक्षात पधारती हैं. वहीं इस पौधे को सही दिशा में लगाया जाए, तो व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी बाधाएं स्वतः ही दूर हो जाती है. साथ ही व्यक्ति को आरोग्य की भी प्राप्ति होती है. अब ऐसे में हरसिंगार के फूलों के कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति को समस्त दोषों से छुटकारा मिल जाता है.
कर्ज से परेशान हैं तो हरसिंगार के फूलों से करें ये उपाय, होगा चमत्कार |
तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में हरसिंगार के पौधे से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताएंगे. जिससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
1. घर के वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति-
![]() |
कर्ज से परेशान हैं तो हरसिंगार के फूलों से करें ये उपाय, होगा चमत्कार |
2. नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए-
![]() |
कर्ज से परेशान हैं तो हरसिंगार के फूलों से करें ये उपाय, होगा चमत्कार |
3. आरोग्य प्राप्ति के लिए-
हरसिंगार के फूल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं. इससे व्यक्ति को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसे बीमारियों से राहत मिल जाती है.
4. अगर आप कर्ज से परेशान हैं, तो करें ये उपाय-
अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो हरसिंगार के पौधे की जड़ का एक टुकड़ा लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के सामने रख दें. इसके बाद मां लक्ष्मी और जड़ की पूजा करें, साथ ही सिंदूर और हल्दी अर्पित करें. उसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. फिर पूजा करने के बाद उस जड़ को घर की तिजोरी या फिर पर्स में रख दें. इससे आपको कर्ज से जल्द मुक्ति मिल जाएगी और आपके रुके हुए पैसे भी वापस मिल जाएंगे.
नोट- यह लेख शैक्षणिक उदेश्य से लिखा गया है. किसी भी प्रयोग से योग्य विशेषज्ञ से सलाह लें. धन्यवाद.
0 Comments