सफेद पानी ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और शर्तिया आयुर्वेदिक इलाज

कल्याण आयुर्वेद- आजकल की खराब जीवनशैली में महिलाओं को कई तरह की बिमारियां हो रही है. उन्हीं बिमारियों में से सफेद पानी जाने की समस्या एक है. हर दस महिला में से एक महिला को इस समस्या से जुझना पड़ता है. 

सफेद पानी ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और शर्तिया आयुर्वेदिक इलाज 

भारत में 70 प्रतिशत महिलाओं को 18 से 30 की उम्र में सफेद पानी जाने की समस्या हो जाती है. वहीं 30 प्रतिशत मामलों में लड़कियों को किशोरावस्था मे ही सफेद पानी की समस्या देखने को मिलती है. 

चलिए जानते है विस्तार से-

सफेद पानी या वाइट डिस्चार्ज क्या होता है?

व्हाइट डिस्चार्ज की परेशानी को ल्‍यूकोरिया (Leucorrhoea) कहा जाता है. इसकी वजह से योनि से सफेद पानी आना, बदबूदार डिस्चार्ज जैसी परेशानी होती है. ऐसे में महिलाओं को इस परेशानी से तुरंत छुटकारा पाने की जरूरत होती है. क्योंकि यह योनि में इन्फेक्शन का कारण बन सकता है.

सफेद पानी की समस्या का कारण है?

अब सवाल आता है कि वाइट डिस्चार्ज या सफेद पानी के कारण क्या है और क्यों होता है? लिकोरिया निजी अंगों में साफ-सफाई ना रखने और योन मार्ग में इंफेक्शन होने का कारण होता है.

इसके अलावा काफी मामलों में देखा गया है कि सेक्सुअल संबंध बनाने या गर्भपात (Abortion) से भी यह समस्या हो सकती है. डायबिटीज (Diabetes) वाले रोगियों को भी फंगल यीस्ट इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. एस्ट्रोजन हर्मोंन की कमी की वजह से भी सफेद पानी आता है. 

सफेद पानी या वाइट डिस्चार्ज का लक्षण है?

सफेद पानी ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और शर्तिया आयुर्वेदिक इलाज 
सफेद पानी के लक्षण की बात करें तो कुछ संकेत शामिल हैं. जैसे-

* कमर में लगातार दर्द रहना.

* ज्यादा थकान रहना.

* यूरिनल पार्ट में खूजली रहना. 

* पेशाब के समय जलन होना.

* चिड़चिडापन रहना.

* बार- बार पेशाब लगना.

* आंखों के नीचे काले घेरे रहना.

* सिरदर्द रहना.

* कब्ज की समस्या रहना.

सफेद पानी की समस्या का आयुर्वेिदक उपचार-

गुलाब के पत्तों को बनाए औषधी- 

सफेद पानी ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और शर्तिया आयुर्वेदिक इलाज 
आयुर्वेद में गुलाब के पत्तों से सफेद पानी का इलाज किया जा सकता है. आपको गुलाब के पत्तों को सुखाकर उसका पाउडर बना लेना है. इस पाउडर को दूध में मिलाकर पीए जिससे एक हफ्तें में सफेद पानी की समस्या दूर हो जाती है.

अश्वगंधा से सफेद पानी का इलाज-

सफेद पानी ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और शर्तिया आयुर्वेदिक इलाज 
अश्वगंधा हर तरह की बिमारी में फायदेमंद साबित होता है. सफेद पानी की समस्या में अश्वगंधा से इलाज किया जाता है. आपको 2 ग्राम अश्वगंधा चुर्ण में आधा चम्मच मिश्री मिला ले और दूध के साथ सुबह-शाम इसका सेवन करें. कुछ ही दिनों में आपको अच्छा फायदा होगा.

भिंडी का पानी है असरदार-

सफेद पानी ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और शर्तिया आयुर्वेदिक इलाज 
सफेद पानी की समस्या में भिंडी सबसे कारगर साबित होता है. इसके लिए आपको 100 ग्राम भिंडी को लेकर आधे लीटर पानी में उबाले जब तक पानी पक्के आधा ना हो जाए. इसको ठंडा होने के बाद शहद मिलाकर सेवन करें. समस्या कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी।  

तुलसी -

सफेद पानी ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और शर्तिया आयुर्वेदिक इलाज 
आयुर्वेद में सफेद पानी के इलाज में तुलसी सबसे फायदेमंद साबित होता है. तुलसी में रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है जो डिस्चार्ज को कम करने में मदद करती है. तुलसी के पत्तों का जूस बनाकर उसमे शहद मिलाकर पिएं. 

अंजीर है रामबाण-

सफेद पानी ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और शर्तिया आयुर्वेदिक इलाज 

सफेद पानी के कारण पोषण की कमी और थकान होने लगती है. जिससे निजात पाने के लिए अंजीर उपयोगी होता है. आपको 4 अंजीर लेकर रात में अच्छे से धोकर भिगोना है. और सुबह खाली पेट चबाकर इसका सेवन करना है. आपको एक महीने में इसका परिणाम दिखने लगेगा.  

सफ़ेद पानी जाने कि समस्या का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज-

1 .चंद्रप्रभा वटी-

इस औषधि का इस्‍तेमाल मूत्र असंयमिता (पेशाब न रोक पाने), सफेद पानी और मूत्र-जननांग प्रणाली से संबंधित रोगों का इलाज किया जाता है. आप चंद्रप्रभा वटी को दूध, पानी या शहद के साथ सेवन कर सकते हैं.

2 .अश्वगंधा और विधारा चूर्ण-

50 ग्राम अश्वगंधा और 50 ग्राम विधारा लेकर इसे पीसकर चूर्ण बनाकर सुरक्षित रख लें. अब इसमें से आधा चम्मच की मात्रा में आधा चम्मच चीनी का चूर्ण मिलाकर दूध के साथ सुबह-शाम सेवन करें. यह सफेद पानी जाने यानी कि लिकोरिया की समस्या का जड़ से ख़त्म करता है. आपको यह चूर्ण कई आयुर्वेदिक कंपनी द्वारा बना बनाया भी मिल जाता है.

3 .अशोकारिष्ट-

महिलाओं से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए अशोकारिष्ट बहुत ही प्रसिद्ध औषधियों में से एक है. मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के साथ ही गर्भाशय से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं का हल करता है. यदि सफेद पानी जाने की समस्या से परेशान है तो 20 मिलीलीटर अशोकारिष्ट सुबह- शाम पिए.

( चंद्रप्रभा वटी अश्वगंधा और विधारा चूर्ण एवं अशोकारिष्ट का नियमित सेवन करने से 1 सप्ताह के अंदर ही आपको सफेद पानी जाने की समस्या से आराम मिलने लगेगा इसका सेवन लगभग 3 महीने तक करने से यह समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी यह मेरा अपना अनुभव है )

नोट- यह लेख शैक्षणक उद्देश्य से लिखा गया है. किसी प्रयोग से पहले योग्य डॉक्टर की सलाह एक बार जरूर लें. धन्यवाद.


Post a Comment

0 Comments