कल्याण आयुर्वेद- पारिजात या हरसिंगार के फूल खूबसूरत होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इस फूल की सुगंध आपके दिमाग और शरीर पर जादुई प्रभाव डालती है. इसे सूंघने के बाद मन एकदम शांत हो जाता है और आप तनावमुक्त भी महसूस करने लगते हैं. हृदय रोगियों के लिए भी हरसिंगार का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. पारिजात के 15-20 फूल या उससे बने रस का सेवन करने से दिल से जुड़ी कई बीमारियों से बचा जा सकता है.
![]() |
बहुत फायदेमंद होता है हरसिंगार का फूल, जानिए विस्तार से |
फूलों का उपयोग-
पारिजात के फूलों से तैयार तेल में एंटी-एलर्जिक गुण होते हैं, जो कई तरह के फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं. इसके तेल का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है, जैसे बॉडी सीरम और फेस क्रीम. यह आपको बेदाग त्वचा पाने में भी मदद करता है. गठिया और डेंगू के बाद हड्डियों के दर्द से राहत पाने के लिए इसके तेल से मालिश करनी चाहिए, इससे आराम मिलता है. गैस और अपच को कम करने के अलावा फूलों का सीधा इस्तेमाल पेट से जुड़ी कई समस्याओं के लिए भी फायदेमंद होता है.
पारिजात के फूलों के अलावा इसके पेड़ के हर हिस्से को आयुर्वेद में औषधि माना गया है. फूलों, पत्तियों, तनों और बीजों से अनेक प्रकार के उत्पाद बनाए जाते हैं. यह दिमाग, दिल, पेट और शरीर के हर हिस्से के लिए फायदेमंद है.
पत्तों का उपयोग-
![]() |
बहुत फायदेमंद होता है हरसिंगार का फूल, जानिए विस्तार से |
तने का उपयोग-
![]() |
बहुत फायदेमंद होता है हरसिंगार का फूल, जानिए विस्तार से |
बीज का उपयोग-
![]() |
बहुत फायदेमंद होता है हरसिंगार का फूल, जानिए विस्तार से |
0 Comments