बहुत फायदेमंद होता है हरसिंगार का फूल, जानिए विस्तार से

कल्याण आयुर्वेद- पारिजात या हरसिंगार के फूल खूबसूरत होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इस फूल की सुगंध आपके दिमाग और शरीर पर जादुई प्रभाव डालती है. इसे सूंघने के बाद मन एकदम शांत हो जाता है और आप तनावमुक्त भी महसूस करने लगते हैं. हृदय रोगियों के लिए भी हरसिंगार का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. पारिजात के 15-20 फूल या उससे बने रस का सेवन करने से दिल से जुड़ी कई बीमारियों से बचा जा सकता है.

बहुत फायदेमंद होता है हरसिंगार का फूल, जानिए विस्तार से

फूलों का उपयोग-

पारिजात के फूलों से तैयार तेल में एंटी-एलर्जिक गुण होते हैं, जो कई तरह के फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं. इसके तेल का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है, जैसे बॉडी सीरम और फेस क्रीम. यह आपको बेदाग त्वचा पाने में भी मदद करता है. गठिया और डेंगू के बाद हड्डियों के दर्द से राहत पाने के लिए इसके तेल से मालिश करनी चाहिए, इससे आराम मिलता है. गैस और अपच को कम करने के अलावा फूलों का सीधा इस्तेमाल पेट से जुड़ी कई समस्याओं के लिए भी फायदेमंद होता है.

पारिजात के फूलों के अलावा इसके पेड़ के हर हिस्से को आयुर्वेद में औषधि माना गया है. फूलों, पत्तियों, तनों और बीजों से अनेक प्रकार के उत्पाद बनाए जाते हैं. यह दिमाग, दिल, पेट और शरीर के हर हिस्से के लिए फायदेमंद है.

पत्तों का उपयोग-

बहुत फायदेमंद होता है हरसिंगार का फूल, जानिए विस्तार से
एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर पारिजात के पत्तों से तैयार हर्बल टी थकान दूर करने और दिमाग को शांत करने में मददगार है. इसकी पत्तियों का उपयोग बुखार, खांसी, साइटिका और कब्ज आदि रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है. पत्तों का पेस्ट बनाकर या इसका रस निकालकर पीने से मधुमेह भी नियंत्रित रहता है और पाचन शक्ति भी बढ़ती है.

तने का उपयोग-

बहुत फायदेमंद होता है हरसिंगार का फूल, जानिए विस्तार से
पारिजात की छाल से तैयार चूर्ण का उपयोग जोड़ों के दर्द और मलेरिया से राहत पाने के लिए किया जाता है. अगर कई दिनों से बुखार आ रहा हो तो पारिजात की थोड़ी सी छाल लेकर एक गिलास पानी में उबालकर पीने से बुखार में आराम मिलता है.

बीज का उपयोग-

बहुत फायदेमंद होता है हरसिंगार का फूल, जानिए विस्तार से
अगर आपको बवासीर की समस्या है तो रोजाना दो से तीन बीज खाने से आराम मिलता है. इसके अलावा यह नियमित मल त्याग में भी ठीक से मदद करता है.

Post a Comment

0 Comments