एक बार ऐसा हुआ पति- पत्नी में छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया, गर्मीयो की रात थी वो.........

एक बार ऐसा हुआ पति पत्नी में छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया,

गर्मीयो की रात थी वो दोनों अपनी अपनी जगह पर सो गये.. आधी रात को पति को प्यास लगी, पानी कूलर के पास ही मेज़ पर रखा था तो उसने खुद उठ कर पानी पिया..

एक बार ऐसा हुआ पति- पत्नी में छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया,  गर्मीयो की रात थी वो.........
अचानक उसने मुड़ कर देखा कि उसकी पत्नी उसे गुस्से में देख रही है और बोली आपने पानी खुद क्यों पीया..?? 

पति ने भी गुस्से और अकड़ से जवाब दिया हाथ- पाँव सलामत हैं खुद पानी लेकर पी सकता हूँ.. मोहताज नहीं हूँ..

पत्नी ने क़रीब आकर पति का गिरबान पकड़ लिया और बोली कि एक बात गौर से सुन लीजिए मेरी..

लड़ाई अपनी जगह है लेकिन मैं अपना हक़ और ख़ुशी को छीनने नहीं दूंगी..

आपको पता है पानी देते हुए मुझे कितनी ख़ुशी होती है, भले ही बातचीत बंद क्यों न हो, लेकिन पानी आप खुद नहीं पीयेंगे, ऐसा कहते कहते पत्नी की आँखें नर्म और नाज़ुक सुर्ख थी, 

पति ने उसे गले लगाया और झगड़ा खत्म कर दिया और फिर दस साल बाद...

जब रात को तीन बजे पति पानी पीने केे लिए उठता है तो दीवार पर लगी उसकी खूबसूरत तस्वीर को देख कर आँखों से पानी बहनें लगता है और भीगी हुई आँखों से तस्वीर को हाथ लगाता हैं उसे अपनी पत्नी की एक बात याद आ जाती है ..वो कहती थी मोहब्बत मर नहीं सकती .

Post a Comment

0 Comments