कल्याण आयुर्वेद- अगर आपको गुलाब के जैसी ग्लोइंग स्किन चाहिए तो इसके लिए आप गुलाब का इस्तेमाल कर सकती हैं. आइए आपको इसके सही तरीके बताते हैं.
गर्मियों के मौसम में निखरी हुई त्वचा चाहिए तो ऐसे करें गुलाब का इस्तेमाल, देखकर हर कोई करेगा तारीफ |
महिलाओं को लगता है कि घर पर खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपको न ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती है और ना ही ज्यादा मेहनत लगती है. इसी के चलते आज के लेख में हम आपको गुलाब के इस्तेमाल से निखरती हुई त्वचा पाने का सही तरीका बताएंगे. आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि गुलाब जैसा निखरता चेहरा चाहिए. इसी वजह से आज हम आपको चेहरे के ग्लो के लिए गुलाब इस्तेमाल करना सिखाएंगे, ताकि आप भी लोगों की तारीफ बटोर सकें.
गुलाब का पेस्ट-
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप गुलाब के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप ताजे खिले गुलाब की पंखुड़ियां लेकर उन्हें अच्छे से साफ कर लीजिए. अगर ये गुलाब ऑर्गेनिक होगा तो और भी बेहतर रहेगा. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
गुलाब-शहद-
गुलाब के पेस्ट में शहद मिलाकर इसको अच्छे से मिक्स कर लें. चाहें तो इसमें कुछ बूंद गुलाब जल की डाल लें. इसके बाद इस पेस्ट को दस से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें. ये आपके चेहरे की नमी भी बरकरार रखेगा.
गुलाब-चंदन-
गुलाब के पेस्ट में चंदन पाउडर और थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से स्किन में कसावट के साथ-साथ स्क्रबिंग भी हो जाएगी। चंदन पाउडर एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट होता है. इस पैक से स्किन हाईड्रेट होती है.
दही-गुलाब-
दही और गुलाब का पेस्ट आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मददगार होता है. दही ब्लीच का काम करता है. इससे स्किन टोन लाइट होती है.
एलोवेरा- गुलाब-
गुलाब के पेस्ट में एलोवेरा जेल लगाने से स्किन टाइटनिंग होने के साथ स्किन का टेक्सचर भी अच्छा होता है. इसे बीस मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर साफ पानी से धो लें.
0 Comments