मर्दाना ताकत के लिए खजूर कैसे खाएं ?

कल्याण आयुर्वेद- आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति अपने खान-पान और अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाता है| ऐसे में व्यक्ति का एनर्जी लेवल बहुत कम हो जाता है, और वह कमजोर भी होने लगता है, ऐसे में वह अपने पार्टनर को खुश भी नहीं रख पाता है, अगर पाठक कुछ नहीं होगा तो शादीशुदा लाइफ भी अच्छी नहीं होगी, इसलिए औरत हो चाहे आदमी उनको अपने खान-पान पर और दैनिक दिनचर्या पर ध्यान देना चाहिए .

मर्दाना ताकत के लिए खजूर कैसे खाएं ?

इसके लिए आप हरी सब्जियां, फल, सूखे मेवे आदि का सेवन कर सकते हैं| इसके अलावा रोज योगा एक्सरसाइज आदि कर सकते हैं, इससे आप स्वस्थ और फिट रहेंगे और आपका एनर्जी लेवल भी बरकरार रहेगा|

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए खजूर कैसे खाना चाहिए उसके बारे में बताएंगे, तो आइए जानते हैं-

मर्दाना ताकत के लिए खजूर कैसे खाएं?

खजूर तो सभी ने खाया होगा खजूर में कई सारे पोषक तत्व जैसे – मैग्निशियम, कैलशियम, आयरन, फास्फोरस, विटामिंस, मिनरल्स, अमीनो एसिड आदि कई सारे पोषक तत्व होते हैं, जो हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं|

लेकिन खजूर की तासीर गर्म होती है, अगर इनका ज्यादा मात्रा में सेवन कर लिया जाए तो नुकसानदायक भी होता है, इसलिए खजूर  को सीमित मात्रा में और सही तरीके से खाने से पुरुषों के लिए एनर्जी लेवल बनाने में बहुत ही सहायक होता है|

खजूर का सेवन करने से पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ता है, और उनकी गुणवता भी अच्छी होती है, तो आइए जानते हैं.

खजूर को दूध में उबालकर खाएं-

मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए खजूर को आप दूध में उबालकर खा सकते हैं, दूध में उबालकर खजूर का सेवन करने से इसका प्रभाव 100 गुना ज्यादा बढ़ जाता है|

क्योंकि खजूर और दूध में मिलने वाले मिनरल्स और विटामिंस एक साथ शरीर में जाते हैं, तो यह शरीर की एनर्जी लेवल बढ़ा देते हैं, साथ ही यह कई रोगों से भी सुरक्षा करते हैं, दूध में उबालकर खजूर खाने से पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ता है, साथ ही यौन इच्छा भी बढ़ती है|

इसके लिए आप रोज रात को सोते टाइम एक गिलास दूध में तीन से चार खजूर को अच्छे से उबालकर खाएं लगातार तीन-चार दिन तक खाने से आपके शरीर में फरक आने लग जाएगा|

खजूर को दूध में भिगोकर खाएं-

अगर आप खजूर को दूध में उबालकर नहीं खाना चाहते तो आप खजूर को दूध में भिगोकर भी खा सकते हैं, इससे भी आपको मर्दाना ताकत बढ़ाने में फायदा मिलेगा| रोज दूध में भीगे हुए खजूर खाने से आपके शरीर में कुछ ही दिनों में फर्क आने लग जाएगा|अगर आप कमजोर है, तो आपका वजन भी बढ़ने लगेगा साथ ही इस तरह खजूर खाने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं|

इसके लिए एक गिलास दूध में 50 ग्राम खजूर को अच्छे से साफ करके, रात को भिगोकर रख दें, और सुबह होने पर उन्हें अच्छे से पीस लें, अब इस मिश्रण को गर्म करके खा ले, या आप ऐसे ही खजूर खाकर दूध पी सकते हैं|

बकरी के दूध के साथ खजूर का सेवन करें-

अपनी यौन समस्याओं को दूर करने के लिए आप बकरी के दूध में खजूर मिलाकर भी खा सकते हैं, इससे भी आपको बहुत फायदा मिलेगा, बकरी के दूध में खजूर मिलाकर खाने से आपकी यौन इच्छा बढ़ती है, और आपके स्पर्म की क्वालिटी भी बेहतर बनती है| 

इसके लिए एक गिलास दूध में लगभग 50 ग्राम खजूरी मिलाएं, और इसे ग्राइंडर से पीसने अब इसमें शहद आदि मिलाकर इसका सेवन कर लें, रोज इसका सेवन करने से कुछ दिनों में आपके अंदर फरक दिखने लगेगा|

पुरुष प्रजनन क्षमता के लिए खजूर कैसे खाएं ?

मर्दाना ताकत के लिए खजूर कैसे खाएं ?
पुरुषों को अपनी प्रजनन क्षमता यानी अपनी यौन इच्छा बढ़ाने के लिए अपने आहार में खजूर को शामिल करना चाहिए| इसके अलावा रोज सूखे खजूर यानी छुआरों को एक गिलास दूध के साथ लेना चाहिए,

या फिर एक गिलास दूध में एक चम्मच सूखे खजूर का पाउडर मिलाकर पीना चाहिए, इससे पुरुष में यौन इच्छा बढ़ने के साथ-साथ एनर्जी भी बढ़ती है|

खजूर को दूध में कब तक भिगोए ?

अगर आपको रात में ही दूध के साथ खजूर खाना है, तो 15 मिनट पहले गर्म दूध में खजूर को डालकर रख दें, ताकि खजूर अच्छे से दूध में भीग जाए, उसके बाद आप दूध और खजूर खा सकते हैं,

इसके अलावा आप रात को खजूर दूध में डालकर सुबह उन्हें खा सकते हैं, ऐसा करने से खजूर दूध को अच्छे से सोख लेता है, जिससे खजूर का प्रभाव और बढ़ जाता है|

निष्कर्ष-

आप रोज खजूर को भिगोकर भी खा सकते हैं इससे भी आपको बहुत फायदा मिलता है खजूर की जगह आप छुहारे में भिगोकर खा सकते हैं| इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप किसी अच्छे हेल्थ एक्सपोर्ट या डायटीशियन से चला भी ले सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments