कल्याण आयुर्वेद- क्या आप जानते हैं कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक दिन जीती है. एक नई रिसर्च में इसका खुलासा हुआ है जिसमें ये दावा किया गया है कि महिलाओं का जीवन पुरुषों के मुकाबले अधिक चलता है.
![]() |
क्यों पुरुषों से ज्यादा जीती हैं महिलाएं, ये है कारण |
ये स्टडी हार्वर्ड मेडिकल की ओर से जारी की गई है और इसके अनुसार नेचुरल रीजंस के चलते ऐसा होता है. जानें उन कारणों के बारे में जो इस बात को काफी हद तक साबित करते हैं.
रिसर्च के अनुसार- पुरुष और महिला दोनों में ही 23 क्रोमोसोम होते हैं. इनमें 22 पेयर एक जैसे होते हैं और 23 वा अलग होता है . 23 वे पेयर में पुरुष में एक्स और yi क्रोमोसोम होते है और महिलाओं में दोनों ही केवल एक्स होते हैं. किसी पिता का Y क्रोमोसोम बिना किसी बदलाव के उसके पुत्रों में जाता है. Y क्रोमोसोम का संबंध बीमारियों से ज्यादा होता है इसलिए पुरुष में महिलाओं की तुलना में मौत ज्यादा होती है
हार्मोन्स- स्टडी के मुताबिक पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन नाम का हार्मोन कुछ समय बाद मांसपेशियों को प्रभावित करता है और इस वजह से दिल की बीमारियां पैदा होने लगती हैं. इसके विपरीत महिलाओं का हार्मोन एस्ट्रोजन हार्ट की रक्षा करने का काम करता है. इसी वजह से महिलाओं में दिल की प्रॉब्लम कम होती है.
रिप्रोडक्टिव ऑर्गन- महिलाओं में ब्रेस्ट, यूट्रस और यूरीन से जुड़ा कैंसर ज्यादा होता है पर पुरुषों में भी इस तरह का कैंसर ज्यादा होता है. पुरुषों को प्रोस्टेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स ज्यादा परेशान करती है और रिसर्च के मुताबिक पुरुषों में कैंसर के ज्यादा आसार बने रहते हैं.
मेटाबॉलिज्म- गुड कोलेस्ट्रॉल हमारे दिल के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने का काम करता है. जहां महिलाओं में गुड कोलेस्ट्रॉल 60.3 एमजी/डेसीलीटर होता है वहीं पुरुषों में ये 48.5 होता है. इस वजह से महिलाओं में हार्ट से जुड़ी समस्याएं कम देखने को मिलती हैं. वैसे मोटापा और दूसरी बीमारियां मेटाबॉलिज्म के लेवल को कम करने का काम करते हैं.
0 Comments