कल्याण आयुर्वेद- कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आप नियमित रूप से कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
![]() |
कोरियन लड़कियों की तरह चाहते हैं साफ त्वचा? फॉलो करें ये टिप्स |
पुरुष हो या महिला, हर कोई कोरियन लड़कियों की त्वचा का दीवाना है. हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा कोरियन लोगों की तरह हो, लेकिन ऐसी त्वचा पाने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा स्किन केयर करने की जरूरत होती है. अगर आप त्वचा को साफ करने के लिए छोटे-छोटे चीजें इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी त्वचा शीशे की तरह चमक सकती है. आज हम आपको इस लेख में कोरियन लड़कियों के सुन्दरता का राज बताएंगे. आइए जानते हैं कैसे पाएं कोरियन लड़कियों की तरह चमकदार त्वचा.
1 .फर्मेंटेड राइस से धोएं चेहरा-
अगर आप कोरियन लड़कियों की तरह त्वचा पाना चाहती हैं, तो त्वचा पर सबसे पहले फर्मेंटेड राइस का प्रयोग करें. यह उनकी खूबसूरती का मुख्य इंग्रीडिएंट है. अगर आप इसका प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं, तो इससे त्वचा को डैमेज होने से बचाया जा सकता है. नियमित रूप से फर्मेंट राइस का चेहरे पर प्रयोग करने से त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा मिल सकता है. इस पानी को तैयार करने के लिए सबसे पहले चावल के पानी को निकालकर इसे 2 से 3 दिन के लिए छोड़ दें. इसका प्रयोग आप मिस्ट के रूप में करें.
2 .ग्रीन टी का करें प्रयोग-
![]() |
कोरियन लड़कियों की तरह चाहते हैं साफ त्वचा? फॉलो करें ये टिप्स |
3 .टॉवेल प्रयोग करें-
कोरियन ब्यूटी डेड स्किन को त्वचा से हटाने के लिए टॉवेल प्रयोग करती हैं. यह आसान स्किन केयर हैक्स त्वचा को क्लीन करने के लिए अच्छा माना जाता है. इसके लिए एक सॉफ्ट टॉवेल का इस्तेमाल करें. सबसे पहले टॉवेल को गर्म पानी में डिप कर दें और उसे अच्छी तरह निचोड़ लें. अब इससे त्वचा को एक्सफोलिएट करें. यह चेहरे की डीप क्लीनिंग के लिए एक प्रभावी तरीका माना जाता है.
4 .डबल क्लीजिंग-
कोरियन जैसी त्वचा पाने के लिए आप डबल क्लींजिंग मेथड फॉलो कर सकते हैं. इससे त्वचा के पोर्स को गहराई से साफ करने में मदद मिलती है. इस उपाय के लिए सबसे पहले आपको गहराई से त्वचा को साफ करने की जरूरत होती है. इसके बाद आप दही या फिर चेहरे पर एलोवेरा लगाकर अच्छे से साफ करें. इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है.
5 .चावल के पाउडर का फेसपैक-
![]() |
कोरियन लड़कियों की तरह चाहते हैं साफ त्वचा? फॉलो करें ये टिप्स |
कोरियल लड़कियों की तरह स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इन नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपकी स्किन अधिक खराब हो रही है, तो इस स्थिति में डर्मेटॉलॉजिस्ट से मिलें.
0 Comments