सावन में जड़ से उखाड़कर घर ले आयें यह पौधा, गिंदगी भर रहेंगे खुशाल

दोस्तों जय भोलेनाथ, ओम नमः शिवाय, दोस्तों, पेड़ पौधे प्रकृति का अमूल्य धरोहर है. पेड़ पौधे न केवल हमें प्राणवायु शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं बल्कि यह हमारे लिए कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. यह हमारे जीवन में काफी उपयोगी होते हैं. 

सावन में जड़ से उखाड़कर घर ले आयें यह पौधा, गिंदगी भर रहेंगे खुशाल

पेड़ पौधे ईश्वर के स्वरूप कहे जाते हैं. शायद जीवो के कल्याण के लिए भगवान ने ही पेड़ पौधे के रूप धारण किये हैं. आज हम आपको इस लेख में जो आप पौधा देख रहे हैं इसके बारे में विस्तार से धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व के बारे में बताऊंगा. 

इस पौधे को मदार के नाम से जाना जाता है दोस्तों, इसे अक्वन, आक इत्यादि अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसके 3 प्रजातियां पाई जाती है आप जो पौधा देख रहे हैं यह सफेद रंग का मदार है. यह बहुत ही दुर्लभ एवं उपयोगी होते हैं. 

सफेद रंग के मदार को साक्षात माता पार्वती कहे जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती केवल एक सफेद मदार के फूल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाती है और अपने भक्तों के लिए सब कुछ करने को तैयार हो जाती है अर्थात आपका हर मनोकामना माता पार्वती पूर्ण करती हैं. 

दोस्तों मदार की उत्पत्ति माता पार्वती की शक्ति से हुई है. मदार और गुड़हल के फूल के बिना नवरात्रि पूजन अधूरी मानी जाती है. सोलह श्रृंगार से भी श्रेष्ठ सफेद मदार और गुड़हल के फूलों को माना जाता है. अगर माता को एक लाल मदार का पुष्प चढ़ा दिया जाए तो सोलह सिंगार और कन्या पूजन में भोजन कराने के बराबर फल की प्राप्ति होती है. 

सावन में जड़ से उखाड़कर घर ले आयें यह पौधा, गिंदगी भर रहेंगे खुशाल

मदार के पौधे के अंदर अनेक चमत्कारिक शक्तियां होती है जो छन भर में आपकी गरीबी, परेशानी को दूर कर सकती है तो आइए इस लेख में जानते हैं सफेद मदार के दुर्लभ प्रयोगों और चमत्कारी लाभों के बारे में, 

किसी भी दिन भगवान भोलेनाथ को सफेद मदार का फूल चढ़ाने से कैसी भी मनोकामना पूर्ण होती है और अधूरी इच्छा भी जल्दी पूरी होती है. 

सफेद मदार को शांति का प्रतीक माना जाता है जो आपके घर में शांति लाता है. सुख समृद्धि लाता है. सकारात्मकता का संचार करता है. अगर आपके घर में अशांति रहती है, लड़ाई- झगड़े होते रहते हैं तो सफेद मदार के पांच पुष्प भगवान भोलेनाथ को जरूर अर्पित करें. इससे घर का माहौल शांत होता है और घर के सभी लोगों में आपसी प्रेम बढ़ता है. 

मदार चमत्कारिक शक्तियों से भरी होती है. दोस्तों, सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है सफेद मदार के पुष्प में इत्र लगाकर भगवान भोलेनाथ को चढाने से अति शीघ्र भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इस उपाय से धन धान्य में बढ़ोतरी होती है. विशेष नौकरी की प्राप्ति होती है. अधूरा काम पूरा होता है. 

दोस्तों, सफेद मदार की जड़ किसी भी शुभ अवसर के दिन लाकर और इसे गंगाजल के पानी में धोकर तिजोरी में लाल कपड़े में बांधकर रखे तो आपके धन में सौगुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी होती है. 

मदार की जड़ पर किसी विशेष अवसर पर दूध डालने से माता पार्वती की कृपा जल्दी प्राप्त होती है. माता पार्वती आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि बहुत ही जल्दी बरसाती हैं. 

मदार के पौधे पर सावन में, नवरात्रों में, हरियाली तीज तथा करवा चौथ पर किसी विशेष अवसर पर हरी चूड़ी बांधने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

दोस्तों, मदार के सभी वृक्षों में माता पार्वती का स्वरूप एवं पुष्पों श्री गणेश, जड़ को भगवान भोलेनाथ एवं तनों कार्तिक महाराज का स्वरूप माना जाता है. 

जहां पर सफेद मदार का पौधा होता है वहां पर नकारात्मक शक्ति नहीं आ सकती है. फिर चाहे यह पौधा जंगल में हो, मरघट में हो या फिर घर के आसपास या गमले में ही क्यों ना हो. वहां पर भूत-प्रेत बाधा आसपास भी नहीं भटकती है. 

आप अपने घर में पवित्र दिनों पर मदार का पौधा जरूर लगाएं. सफेद मदार की जड़ में पानी डालने से भगवान भोलेनाथ अवश्य ही प्रसन्न होते हैं एवं तने पर हरी चूड़ियां बांधने से भगवान गणेश एवं कार्तिकेय महाराज प्रसन्न होते हैं. 

भगवान गणेश जी को हरे रंग का स्वामी कहा जाता है और गणेश जी प्रसन्न होते हैं तो बुध ग्रह बलवान हो जाता है. बुध ग्रह बलवान होता है तो अकस्मात् गिरा हुआ धन प्राप्त होता है. 

दोस्तों ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सफेद मदार की जड़ ताबीज में भरकर पहनने से भाग्य बलवान होता है. भूत प्रेत बाधा नहीं सताती है. शनि एवं राहु की अप्रिय दशा समाप्त हो जाती है. 

दोस्तों सफेद मदार की जड़ को शिवलिंग से टच कराकर चांदी की ताबीज में डालकर पहनते हैं तो आपको आश्चर्यजनक और अति शीघ्र लाभ होता है. जीवन के सारे तकलीफ दूर हो जाते हैं. चुटकियों में हर समस्या का समाधान हो जाएगा. 

अगर आपके घर के आसपास मदार का पौधा है तो समझ लें आप बहुत ही खुशनसीब हैं. आपका भाग्य उदय होने वाला है. आप बहुत ही किस्मत के धनी हैं जो मदार का पौधा आपके घर के आसपास है. आप इनके फूलों का लाभ अवश्य उठायें. यह जहां लगा हो उसके आसपास के घरों में भूत- प्रेत बाधा नहीं आता है. उनके घरों पर टोने-टोटके किसी के नहीं चलते हैं क्योंकि जहां यह पौधा लगा होता है शिव और माता पार्वती निवास करते हैं और वह जगह भगवान शिव का गढ़ बन जाता है. 

यदि इसकी जड़ को मौली धागा में बांधकर मुख्य द्वार में लटकाए तो रूठी हुई मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और सारे दुख दरिद्र खत्म हो जाते हैं. 

Post a Comment

0 Comments