पेट के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
- खाना आराम से चबा चबाकर खाना है
- रात को खाने के बाद टहलना है
- रात में खाना खाने के 2 घंटे बाद सोना है
- कॉपर वाले बर्तन में सुबह पानी पीना है
- पानी घुट घुट कर पीना
- खाली पैर घास में टहलना है
- प्रत्येक दिन 3 फल खाना है
- प्रत्येक दिन पेट और दिमाग का एक्सरसाइज करना है
- बाहर का खाना तेल मसाला नहीं खाना
- डब्बा बंद चीजों को नहीं खाना
- फाइबर युक्त अपने भोजन में शामिल करना है जैसे सलाद सत्तू कोकोनट पानी
- तनाव में नहीं रहना
- भारी समान नहीं उठाना
- सुबह शाम 15 मिनट walking करना है
- लाइफस्टाइल को करेक्ट करना है
- टॉक्सिक लोगों से दूर रहना है
- सुबह हल्का गर्म पानी पीना है
- 3 से 4 लीटर रोज पानी पीना है
0 Comments