एक औरत नें एक तोता 3000/- रुपये में ख़रीदा

 एक औरत नें एक तोता 3000/- रुपये में ख़रीदा।

दुकानदार नें बताया कि यह तोता पहले एक ऐसी औरत के पास था जो रैड लाईट इलाक़े में रहती थी… यह मत ख़रीदो बहन जी…
लेकिन वह औरत नहीं मानी, क्योंकि उसे वही ख़ूबसूरत तोता पसंद था… वह उसको घर लेकर आ गई।
तोता: वाह वाह नया घर।
उसकी 2 बेटियाँ स्कूल से आई तब,
तोता: वाह वाह नई नई लड़कियाँ।
अब उस औरत को थोड़ी “टैन्शन” हुई।
मगर जब शाम को उसका पति संतोष घर आया तब,
तोता: क्या रे “संतोष” तूं इधर भी।
बेचारा संतोष आईसीयू में बेहोश है।

Post a Comment

0 Comments