एक युवती ने तलाक होने के बाद दिल को छू लेने
वाली बात कही है. मेरे पति से थोड़ी कहासुनी हो
गई. इसके बाद मै मायके आ गयी. वो मुझे लेने
आए थे, लेकिन तब कुछ झूठे रिश्तेदारों और कुछ
मायके वालों की बातों में आकर मैं साथ नहीं गई.
उल्टा उनको दहेज के झूठे केस में धोखे से फंसा
दिया. लेकिन अब 6 साल हो चुके हैं और मैं घर
पर बैठी हूं, केस झूठे थे, तो मेरे पति रिहा हो गए.
उनकी दोबारा शादी भी हो गई. आज सोचती हूं
मेरे पति लेने आए तब भी उनके साथ चली जाती
तो आज मेरे भी एक- दो बच्चे होते और मैं भी
अपनी सहेलियों की तरह खुश होती अपने पति के
संग. साथ कोई नहीं देगा सलाह सब देंगे...आखिर
में आपकी ही जिंदगी तबाह हो जाएगी... अगर
कहासुनी हो जाती है तो रिश्तो को खत्म करने से
अच्छा है दो-चार दिन रुठ जाए.
0 Comments