क्या आपको पता है की भगवान श्री कृष्ण ने मरने से पहले आखिरी शब्द क्या कहे थे ?. एक समय भगवान श्री कृष्ण पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बांसुरी बजा रहे थे | उस समय भगवान अपनी दाहिनी जांघ पर बाया पैर रखकर बैठे हुए थे तभी वहां से जरा नामक एक शिकारी गुजरा | श्री कृष्ण का लाल तलवा हिरण के चेहरे के समान चमक रहा था | जिसे सचमुच हिरण समझ कर जरा ने अपने बाण से भेद दिया | बाण सीधा श्री कृष्ण के अंगूठे पर लगा जैसे ही भगवान श्री कृष्ण को बाण लगा द्वारिका में प्रलय आ गई | क्योंकि त्रेतायुग में श्री राम ने बाली को छुपकर मारा था इसीलिए क्रोध में आ कर बाली की पत्नी तारा ने श्री राम को श्राप दिया था | जिस तरह तुमने मेरे पति को छुपकर मारा है ठीक इसी प्रकार तुम्हारी मृत्यु होगी और इसी तरह भगवान श्री कृष्ण की मृत्यु हुई थी | अपने आराध्य की मृत्यु को देखकर जरा शिकारी रोने लगा और भगवान के चरणों में जाकर बैठ गया | तब भगवान श्री कृष्ण बोले हे जरे तू रो मत ये मेरी ही लीला थी जा तुझे इस कार्य के लिए स्वर्ग मिले जिसके लिए बड़े बड़े ऋषि मुनि तपस्या करते है |
दोस्तो कॉमेंट्स में जय श्री कृष्ण जरूर लिखिएगा |
0 Comments